भारत में अगले तीन वर्षों में 2500 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एबी इनबेव: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि पेय बनाने वाली कंपनी एबी इनबेव भारत में अगले तीन वर्ष में 2500 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। श्री पासवान ने स्विटजरलैंड के दावोस में विश्‍व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के क्रम में कंपनी के साथ एक बैठक की। उन्‍होंने कहा कि इस निवेश से भारत में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग का विस्‍तार होगा और आर्थिक प्रगति के साथ रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। 

श्री पासवान ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति के कारण भारत में निवेश को लेकर विश्‍व समुदाय का आत्‍मविश्‍वास बढा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि निवेश को लेकर प्रधानमंत्री जी की दृष्टि बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट है और कारोबारी सुगमता संबंधी नीतियों के कारण निवेशकों को प्रोत्‍साहन मिला है। 

श्री पासवान ने कल दावोस में इंडिया पैवेलियन का उद्घाटन किया था।