उत्तरी नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर ट्रक पलटने से हुए विस्फोट में 77 लोगों की मौत

उत्‍तरी नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर ट्रक के पलटने के कारण हुए विस्‍फोट में 77 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए। कल उत्‍तर-मध्‍य नाइजर राज्‍य के सुलेजा क्षेत्र में टैंकर पलटने से ईंधन का रिसाव हुआ। लोग ईंधन एकत्र करने के लिए जब दौड़े तो कुछ ही क्षणों बाद इसमें विस्‍फोट हुआ। इस घटना में कई लोग मारे गए और राहतकर्मी सहित 25 अन्‍य लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज निकटतम अस्‍पतालों में किया जा रहा है।