यूरोपीय संघ ने गजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

यूरोपीय संघ ने गज़ा में संघर्ष विराम समझौते का स्‍वागत किया है और दोनों पक्षों से इसका पूरी तरह पालन करने का आग्रह किया है। यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला वॉन डेर लियेन ने कहा कि इस समझौते से पूरे गज़ा क्षेत्र में उम्‍मीद जगी है, जहां लोग लम्बे समय से पीड़ा और यातना झेल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा समझौते के पूरी तरह पालन से क्षेत्र में स्‍थायी शांति बहाल होगी।