गज़ा संघर्ष विराम: यूएन महासचिव अंतोनियो गुटेरस ने समझौते का स्‍वागत किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरस ने गज़ा संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई समझौते का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने इसे शांति बहाली के लिए पहला महत्‍वपूर्ण कदम बताया। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने समझौते में मध्‍यस्‍थता के लिए कतर, मिस्र और अमरीका की भी सराहना की। संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय में संवाददाताओं से बातचीत में श्री गुतेरस ने कहा कि प्राथमिकता अब इस संघर्ष से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने की होनी चाहिए। उन्‍होंने सभी संबंधित पक्षों से फलिस्‍तीन, इज़राइल और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के भविष्‍य के लिए विश्‍वसनीय राजनीतिक प्रक्रिया स्‍थापित करने की अपील की।