बांग्‍लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार महफूज आलम ने कहा- जुलाई क्रांति की घोषणा 15 जनवरी को नहीं जा सकती

बांग्‍लादेश में कल मीडिया को जानकारी देते हुए अंतरिम सरकार के सलाहकार महफूज आलम ने कहा कि व्‍यापक सहमति पर पहुंचने के लिए अधिक समय की जरूरत होने के कारण जुलाई क्रांति की घोषणा 15 जनवरी को नहीं जा सकती है।

उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि अंतरिम सरकार जुलाई घोषणा को घोषित नहीं करेगी, जबकि यह केवल इस घोषणा के गठन में सुविधा प्रदान कर रही है। सलाहकार महफूज आलम ने कहा सभी हितधारकों के साथ परामर्श में व्‍यापक सहमति पर पहुंचने के बाद जुलाई क्रांति की घोषणा की जाएगी।

मुख्‍य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्‍मद यूनुस की अध्‍यक्षता के साथ मुख्‍य सलाहकार कार्यालय में सलाहकारों की परिषद की हुई एक बैठक के बाद यह संवाददाता सम्‍मेलन आयोजित किया गया।