वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में ट्रेड यूनियनों और अन्य हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की

केन्‍द्रीय वित्‍त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज नई दिल्‍ली में हितधारकों और व्यापार संघों के प्रतिनिधियों के साथ आठवीं बजट पूर्व सलाहकार बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक केन्‍द्रीय बजट 2025-26 पेश करने से पहले आयोजित की गई। 

बैठक में केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी के अलावा वित्‍त, निवेश और सार्वजनिक परिसम्‍पत्ति प्रबंधन विभाग, आर्थिक कार्य विभाग तथा श्रम मंत्रालय के सचिवों सहित मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने भाग लिया।