उत्‍तर प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर आज भीषण ठंड का अनुमान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी रहेगी कड़ाके की ठंड: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर आज भीषण ठंड का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्‍यप्रदेश में भी कड़ाके की ठंड रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

विभाग का कहना है कि पश्चिम ईरान में चक्रवाती असर से बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ स्‍थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में पश्चिमोत्‍तर भारत में न्‍यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना व्‍यक्‍त की है। अगले दो-तीन दिनों के दौरान महाराष्‍ट्र में न्‍यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़़ सकता है।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्र ने बताया कि पूर्वी, पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य-पश्चिम भाग के कुछ हिस्‍सों को छोड़कर इस महीने देश के अधिकतर हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से अधिक रहने के आसार हैं।