50 लाख रुपए के याबा के साथ युवक गिरफ्तार

अगरतला, 1 जनवरी: आरपीएफ ने कल रात मुंबई अगरतला जाने वाली एक्सप्रेस से याबा टैबलेट के 200 पैकेट बरामद किए। जिसकी बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये होगी. एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.

घटना की जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने कल शाम जिरानिया रेलवे स्टेशन पर मुंबई-अगरतला एक्सप्रेस की तलाशी ली. तभी आरपीएफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से याबा टैबलेट के करीब 200 पैकेट बरामद हुए। कमांडेंट बीके सिन्हा ने बताया कि बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये है.

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह बदरपुर रेलवे स्टेशन से बैग इकट्ठा कर त्रिपुरा ला रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स का नाम हबीबुल रहमान है. उनका घर उदयपुर है.