अगरतला, 26 दिसंबर: जात्रापुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर गांजा विरोधी अभियान में सफलता मिली. पुलिस ने थम्मामुरा जंगल में छापा मारा और गांजा के पेड़ों को नष्ट कर दिया। इस दिन लगभग 55,000 भांग के पौधे नष्ट कर दिये गये।
ओसी सुब्रत देबनाथ ने बताया कि आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली कि जत्रापुर थाना क्षेत्र के थम्मामुरा में गांजे की खेती की गयी है. उस सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया.
ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर अरूप देबबर्मा और सब-इंस्पेक्टर अमर किशोर देबबर्मा ने किया, साथ ही 11 नंबर टीएसआर फोर्स के जवान और एसपी और जवान भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर ऑपरेशन जारी रखना होगा. गुप्त सूचना मिलने पर आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जायेगी.
