विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में भारतीय दूतावास काम करता रहेगा। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दूतावास के अधिकारी वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के संपर्क में हैं और वे सुरक्षित हैं। मंत्रालय ने कहा कि दूतावास से भारतीय नागरिकों को हर प्रकार की सहायता जारी रहेगी।