कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि पेंशन धारकों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू की गई डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र व्यवस्था ने अपने तीसरे चरण में रिकॉर्ड एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप वरिष्ठ नागरिकों का जीवन आसान बनाएगा। प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम की हाल की कड़ी में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा और सरलता उपलब्ध कराने की बात कही थी।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान का तीसरा चरण इस महीने की पहली तारीख से देश के 800 शहरों और कस्बों में चलाया जा रहा है। इसके तहत 25 नवंबर तक 1900 से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं।