प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गयाना में सरस्‍वती विद्या निकेतन स्‍कूल का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गयाना में सरस्‍वती विद्या निकेतन स्‍कूल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्‍होंने दो दशक से भी अधिक समय पहले इस स्‍कूल के अपने दौरे को याद किया। श्री मोदी ने विद्यार्थियों में पारंपरिक भारतीय मूल्‍यों और संस्‍कृति को आत्‍मसात करने के स्‍वामी अक्षरानंद और उनके अनुय‍ायियों के प्रयासों तथा विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा की दिशा में योगदान की सराहना की।