वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता जोर दिया। साथ ही सुरक्षा पर चर्चा की। व्हाइट हाउस की वेबसाइट के ब्रीफिंग रूम में यह जानकारी साझा की गई है।
इसमें कहा गया है कि सुलिवन ने द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति का स्वागत किया। इसमें क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) इंटरसेशनल और हिंद महासागर संवाद पर आगामी पहल शामिल है। उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ बातचीत में स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति शृंखला और रक्षा सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में निकट सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की।