दो दिनों की मजबूती के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

– कमजोरी के बावजूद स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को कराया 1.30 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। लगातार दो दिनों तक मजबूती दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार कुछ देर के लिए हरे निशान में भी पहुंचा, लेकिन दिन के दूसरे सत्र में बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से शेयर बाजार ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर बैंकिंग, आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसके साथ ही पीएसई, टेक, ऑयल एंड गैस, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह मिडकैप इंडेक्स ने भी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 436.16 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 434.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,011 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,893 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,038 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 80 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,517 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,924 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान और 593 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 131.18 अंक की कमजोरी के साथ 80,237.85 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में लगातार बिकवाली के झटके लगते रहे। इसके बावजूद इस सूचकांक ने लिवाली के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के करीब 66.58 अंक की मजबूती के साथ 80,435.61 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी देर में ही दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 547.04 अंक की कमजोरी के साथ 79,821.99 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 426.85 अंक की गिरावट के साथ 79,942.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 95.40 अंक टूट कर 24,371.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद दोपहर 1 बजे के करीब ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से 31.35 अंक की मजबूती के साथ 24,498.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर तक पहुंचने के बाद निफ्टी बिकवाली का शिकार हो गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 159.55 अंक लुढ़क कर 24,307.30 अंक तक गिर गया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 126 अंक की कमजोरी के साथ 24,340.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज 4.24 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.09 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.55 प्रतिशत, ब्रिटानिया 2.03 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 4.01 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 2.45 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.24 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 2.13 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 2.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *