केबीसी के मंच पर दिवंगत रतन टाटा को अमिताभ बच्चन ने किया याद

एक महान व्यवसायी रतन टाटा, जिनका कुछ दिन पहले निधन हो गया। उद्योगपतियों, कलाकारों से लेकर आम लोगों तक ने रतन टाटा की मौत पर दुख जताया। रतन टाटा का मनोरंजन जगत के अभिनेताओं के साथ अच्छा तालमेल था। अमिताभ बच्चन और रतन टाटा भी बहुत अच्छे दोस्त थे। इसी तरह केबीसी 16 के मंच पर अमिताभ ने एक खास किस्सा सुनाया, जिसमें रतन टाटा ने अमिताभ से कुछ पैसे उधर मांगे थे।

अमिताभ ने सुनाई रतन टाटा की खास कहानी-

केबीसी 16 के मंच पर अमिताभ ने ये खास किस्सा फराह खान और बोमन ईरानी से शेयर किया। अमिताभ ने कहा, “रतन टाटा बहुत ही सरल व्यक्ति थे। मुझे याद है कि हम एक साथ फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। फाइनली लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई। जिन लोगों को लेने रतन टाटा आए थे, वे शायद चले गए थे। टाटा ने उन लोगों को नहीं देखा। वो कॉल करने फोन बूथ पर गए। मैं भी उधर, बाहर ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद वो आए… उन्होंने जो मुझे कहा, मैं विश्वास नहीं कर सकता। बिग बी ने बताया कि उन्होंने कहा कि अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं।

अमिताभ की इस फिल्म का निर्माण रतन टाटा ने किया है-

रतन टाटा का भारतीय उद्योग जगत में योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने टाटा समूह की वैश्विक पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उद्योग जगत को नया नजरिया देने वाले टाटा ने बॉलीवुड में भी एंट्री की। बिग बी अमिताभ बच्चन उन्हीं में से एक हैं, जिनकी फिल्म के लिए टाटा निर्माता बन गया थे। 2004 ‘एतबार’ में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थे।

इस फिल्म के सह-निर्माता रतन टाटा थे। लेकिन, अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। 9.50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 7.96 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म के कारण रतन टाटा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। इसके बाद रतन टाटा ने कोई फिल्म नहीं बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *