केरलः मंदिर में आतिशबाजी के दौरान भीषण हादसा, 154 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर

कासरगोड, 29 अक्टूबर (हि.स.)। केरल के नीलेश्वरम के निकट गत देर रात एक मंदिर में थेय्यम महोत्सव के दौरान भीषण हादसा हुआ, जिसमें आतिशबाजी के दौरान आग लगने व भगदड़ मचने से 154 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 9 की हालत गंभीर है। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार आधी रात के बाद हुआ जिसमें अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर के निकट जमा करके रखे गए पटाखों के जखीरे में आग लग गई। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी उस जगह जा गिरी जहां पटाखों को जमा किया गया था। जिसके बाद भीषण रूप से इलाके में आग लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरू कराया। कुल 154 लोग विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में घायल हुए हैं। इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे, जो मंगलवार रात को समाप्त होना था। मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया था। मंदिर प्रबंधन की तरफ से इतने व्यापक स्तर पर आतिशबाजी के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *