टॉप 10 में शामिल 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.10 लाख करोड़ की गिरावट

– टॉप 10 में सिर्फ एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई जोरदार गिरावट के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 9 कपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आ गई। वहीं दूसरी ओर सिर्फ 1 के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान 9 कंपनियों के मार्केट कैप 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। इन कंपनियों में से हिन्दुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह के दौरान हिन्दुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 44,195.81 करोड़ रुपये कम होकर 5,93,870.94 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप में गिरावट के मामले में दूसरे स्थान पर रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 41,994.54 करोड़ रुपये घटकर 17,96,726.60 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 35,117.72 करोड़ रुपये घट कर 6,96,655.84 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 24,108.72 करोड़ रुपये कम होकर 9,47,598.89 करोड़ रुपये, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 23,137.67 करोड़ रुपये घट कर 14,68,183.73 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट कैप 19,797.24 करोड़ रुपये घट कर 5,71,621.67 करोड़ रुपये, इंफोसिस का मार्केट कैप 10,629.49 करोड़ रुपये घट कर 7,69,496.61 करोड़ रुपये, आईटीसी का मार्केट कैप 5,690.96 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,02,991.33 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 5,280.11 करोड़ रुपये कम होकर 8,84,911.27 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

दूसरी ओर सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से अकेली कंपनी एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 46,891.13 करोड़ रुपये बढ़ कर 13,29,739.43 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,96,726.60 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद टीसीएस (कुल मार्केट कैप 14,68,183.73 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 13,29,739.43 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 9,47,598.89 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 8,84,911.27 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,69,496.61 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 6,96,655.84 करोड़ रुपये), आईटीसी (कुल मार्केट कैप 6,02,991.33 करोड़ रुपये) हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,93,870.94 करोड़ रुपये) और एलआईसी (कुल मार्केट कैप 5,71,621.67 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *