लखनऊ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सीनियर वोमेंस टी-20 ट्राफी के लीग मैच में रेलवे ने चंडीगढ़ को 58 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में रेलवे की बल्लेबाज इंद्रानी राव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में केरल ने हरियाणा को 20 रन से मात देकर बढ़त बना ली। केरल की बल्लेबाज अक्षय ने शानदार 60 रन बनाईं।
निर्धारित 20 ओवर के मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाये। शुरुआत बहुत खराब रही, सलामी बल्लेबाज शानी पहली ही बाल पर आउट हो गयीं। वहीं दृश्य मात्र छह रन बनाकर आउट हो गयीं। अक्षय ने संभल कर खेलना शुरू किया और 66 बाल पर 60 रन बनाईं, जबकि अनन्या ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं हरियाणा की टीम ने 105 रन बनाकर ही आउट हो गयी और केरल ने 20 रन से मैच को जीत लिया। अपनी टीम में भावना ने सबसे अधिक 30 रन बनाये।
वहीं दूसरे मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज नुजहत परवीन ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं इंद्राणी 49 रन बनाईं। मोना ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं चंडीगढ़ की टीम पांच विकेट गवांकर निर्धारित 20 ओवर में मात्र 95 रन ही बना सकी और रेलवे ने इस मैच को 58 रन से जीत लिया।