– अपर पुलिस महानिदेशक अमित चन्द्रा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। डॉ भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी के घुड़सवारी मैदान में गुरुवार को चार दिवसीय 26वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक अमित चन्द्रा द्वारा किया। प्रतियोगिता का समापन 27 अक्टूबर को होगा।
उप्र पुलिस वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता में मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ, मेरठ, बरेली की घुड़सवारी टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में 85 प्रतिभागी और 45 घोड़े शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि आज पहले दिन टीम टेन्ट पेगिंग, इण्डियन फाईल लॉन्स तथा सोर्ड, शो जम्पिंग प्रिमनलरी, डेसाज व्यक्तिगत टीम द्वारा हुई। 25 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से उप्र पुलिस रिले कम्पटीशन, ब्राबो जम्पिग, व्यक्तिगत टेन्ट पेगिंग, होर्स टेस्ट ड्रेसाज 26 अक्टूबर शनिवार को सईस कम्पटीशन, मिडले रिले, फाल्ट एण्ड आउट, हार्स टेस्ट 27 अक्टूबर क रविवार को टेन्ट पेगिंग लॉन्स, सोर्ड राउन्ड-ए, शो जम्पिंग टॉप स्कोर ओपन शे जम्पिंग ओपन सिक्सवार, टेन्ट पेगिंग लॉन्स, सोर्ड राउण्ड-बी होगी तथा रविवार शाम 4 बजे मुख्य अतिथि डॉ भीमराव आम्बेडकर उप्र पुलिस अकादमी के निदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल मुरादाबाद द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।