बारिश के बाद आया कीवी तेज गेंदबाजों का तूफान, भारत ने केवल 34 रन पर खोए 6 विकेट

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 रन पर 6 विकेट खो दिये हैं। ऋषभ पंत 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

पहला दिन बारिश के कारण धुल जाने के बाद, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, भारत की शुरुआत काफी खराब रही। चिन्नास्वामी की पिच पर कीवी तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग कर रही थी और उछाल भी ले रही थी, जिसके कारण भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी।

भारत को पहला झटका टिम साउथी ने कप्तान रोहित शर्मा (02) को बोल्ड करके दिया। इसके बाद विराट कोहली (00) और सरफराज खान (00) खाता भी नहीं खोल सके। कोहली को विलियम ओ’रूर्के और सरफराज को मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद पंत और यशस्वी जयसवाल ने 21 रन की छोटी सी साझेदारी की। 31 के कुल स्कोर पर ओ’रूर्के ने जयसवाल (13) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया।

जयसवाल के आउट होने के बाद केएल राहुल (00) और रवींद्र जडेजा (00) भी चलते बने। राहुल को ओ’रूर्के और जडेजा को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया। भारत ने लंच तक केवल 34 रन पर 6 विकेट खो दिये। पंत 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

न्यूजीलैंड के लिए ओ’रूर्के ने 3, मैट हेनरी ने 2 और टिम साउथी ने 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *