-प्रधानमंत्री समेत कई भाजपा शासित राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
-मुख्य सचिव ने पंचकूला उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई कमेटी
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद नायब सैनी 15 अक्टूबर को राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। नायब सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर-पांच में आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को पंचकूला के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है।
शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा भर से करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके चलते कई विभागों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीती आठ अक्टूबर को घोषित हुए चुनाव परिणाम में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा ने इस बार नायब सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था। चुनाव से पहले पंचकूला में गृहमंत्री अमित शाह ने यह ऐलान कर दिया था कि दोबारा सरकार बनने पर नायब सैनी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
पूर्ण बहुमत के बाद अब 15 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा देशभर से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री भी पंचकूला पहुंच रहे हैं। वीवीआईपी आगमन को देखते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पंचकूला के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला के निगम आयुक्त, एसडीएम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला उपायुक्त पंचकूला अपनी इच्छा एवं जरूरत के अनुसार इस कमेटी के सदस्यों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया को संयोजक बनाया गया है। संजय भाटिया ने आज पंचकूला में उपायुक्त यश गर्ग के साथ मिलकर प्रस्तावित समारोह स्थल का दौरा किया। पंचकूला के सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम किए जाने की योजना है। बैठक में हरियाणा के एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबास कविराज तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया,जवाहर सैनी संजय आहूजा समेत कई नेता मौजूद रहे।