भाजपा ने कालजयी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को पुण्यतिथि पर किया नमन

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज सुबह कालजयी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया । भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ”हिन्दी के महान उपन्यासकार, संवेदनशील रचनाकार एवं कुशल वक्ता मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।”

उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई 1880 को बनारस शहर से चार मील दूर लमही गांव में जन्मे उपन्यासकार और कहानीकार मुंशी प्रेमचंद का असल नाम धनपत राय था। 13 वर्ष की उम्र से ही प्रेमचंद ने लिखना आरंभ कर दिया था। शुरू में कुछ नाटक लिखे। बाद में उपन्यास और कहानी लिखना आरंभ किया। इस तरह शुरू उनका साहित्यिक सफर मरते दम तक साथ रहा।

कथा सम्राट के नाम से प्रसिद्ध मुंशी प्रेमचंद 1936 में बीमार रहने लगे। बावजूद इसके उन्होंने इसी काल में प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना में सहयोग दिया। आर्थिक कष्टों और इलाज ठीक से न कराए जाने के कारण आठ अक्टूबर 1936 को उनका निधन हो गया। …और वह दीया सदा के लिए बुझ गया जिसने अपनी जीवन की बत्ती को कण–कण जलाकर भारतीयों का पथ आलोकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *