प्रतापगढ में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

प्रतापगढ़, 04 अक्तूबर (हि. स.)। जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन शुक्रवार को शाम हुआ।

बालकों की 100 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राम विशाल सरोज प्रथम, देवांग सरोज द्वितीय और शिवम सरोज तृतीय रहे, 200 मीटर में शैलेश प्रथम, युवराज यादव द्वितीय और अतुल कुमार मिश्र तृतीय रहे, लंबी कूद में सचिन यादव प्रथम, संजय सरोज द्वितीय और राम विशाल सरोज तृतीय रहे, गोला थ्रो में जियाउल हक प्रथम, सफात खान द्वितीय और जयप्रकाश तृतीय रहे, जैवलिन थ्रो में मोहम्मद असफाक प्रथम, शिवम सरोज द्वितीय और महताब आलम तृतीय रहे।

बालिकाओं की 100 मीटर प्रतियोगिता के आयोजन में अंजू देवी प्रथम, नंदिनी पटेल द्वितीय और महक गौतम तृतीय रही, 200 मीटर में ऋतु सरोज प्रथम, नंदिनी पटेल द्वितीय और नम्रता सिंह तृतीय रही, 400 मीटर में नम्रता सिंह प्रथम, प्रियंका सरोज द्वितीय और रिया मौर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में ऋतु प्रथम, अंजू द्वितीय और सलोनी सरोज तृतीय रही, जैवलिन थ्रो अंशिका श्रीवास्तव प्रथम, प्रिया पांडे द्वितीय और रिया पांडे तृतीय रही, ट्रिपल जंप में अंकिता प्रथम, सृष्टि द्वितीय और सलोनी राय तृतीय स्थान प्राप्त किया, डिस्कस थ्रो में सहरीन बानो (साकेत गर्ल्स कालेज) प्रथम, खुशी सुदर्शन द्वितीय और रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी ,जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज, उपक्रीड़ा अधिकारी रंजीत यादव , एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, हैंडबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कबड्डी प्रशिक्षक जेपी यादव, शारीरिक शिक्षक पप्पू रमेश जानी और साकेत गर्ल्स कॉलेज के संजय पांडे, राजकीय इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार सिंह, इसरार और कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *