नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स. । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर कई राज्यों की सरकारें गिराई और अब कर्नाटक सरकार को अस्थिर करना चाहती है। अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दाैरान यह आरोप लगाए। इस मौके पर कांग्रेस के महासचिव (प्रसार) जयराम रमेश भी मौजूद रहे।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दो दिन पहले ईडी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को नोटिस भेजा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जांच के लिए तैयार हैं लेकिन इस जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगने वाला है। उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार कर्नाटक की जनता को प्रताड़ित करना चाहती है क्योंकि कर्नाटक के लाेगाें ने उन्हें वोट नहीं दिया।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिस जमीन के मामले की जांच की बात की जा रहा है, वह जमीन मुख्यमंत्री की पत्नी वापस करने काे तैयार है। यह जमीन
उनके भाई ने 2004 में ली थी और 2010 में अपनी बहन को गिफ्ट कर दी थी। इसके एवज में 2022 के दौरान मुआवजा भी मिल चुका है। इसके बावजूद भी
प्रताड़ित करने के लिए सरकारी एजेंसियां का दुरुपयाेग किया जा रहा है। अभिषेक सिंघवी ने यह भी कहा कि इस तरह से ईडी का दुरुपयोग बारंबार हुआ है। जिसका दुरुपयाेग कर भाजपा की केंद्र सरकार ने दस वर्षों में देश की कई सरकारें गिराई। ईडी का दबाव आने के बाद जिन्होंने भाजपा के पक्ष का समर्थन किया उनकी फाइलें बंद कर दी और मामले को लंबे समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।