हजारीबाग में कोल वाहन ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

हजारीबाग, 26 सितंबर (हि.स.)। केरेडारी टंडवा मार्ग के डंभाबागी में बुधवार देर शाम कोल वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान अभिषेक पांडेय निवासी केरेडारी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार को एनटीपीसी के विरोध में हजारीबाग टंडवा मार्ग पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। फिलहाल सड़क पर जाम लगा है और प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।