पूर्णिया, 23 सितंबर (हि.स.)। पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत के हरिपुर गांव निवासी व बंगलुरू में नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना शाह आलम (50), उनकी पत्नी एवं दामाद की बेंगलुरु में कार से एक्सीडेंट में मौत हो गयी।
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ख्वाजा हरमुज ने बताया कि मौलाना शाह आलम का वास्तविक घर अमौर के हरिपुर गांव में था। बीते लगभग 35 वर्ष से अधिक सालो से बंगलुरू में पूरी परिवार के साथ रह रहे थे। वे बेंगलुरु में नूरी मस्जिद के इमाम थे और परिवार के साथ वहीं रहते थे । दो दिन पूर्व उनके बेटी दामाद बच्चों के साथ इमाम साहब से मिलने बंगलुरू आये थे। रविवार की सुबह इमाम साहब अपने बेटी दामाद व बच्चों के साथ चार चक्का वाहन से कोलार्क जिला के दरगाह में जियारत करने जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक से टक्कर में उनका चार चक्का वाहन सड़क किनारे गहरे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में मौलाना शाह आलम, उनकी पत्नी, उनका दामाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर,बेटी और उसके दो बच्चे इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार को हरिपुर गांव लाया गया जहां मिट्टी दी गई। घटना को लेकर पूरे हरिपुर गांव में मातम का माहौल है।
—————