फतेहाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। स्वामी नगर में चल रहे बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत होने के मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने रविवार को आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 10 जुलाई को वेस्ट बंगाल के रहने वाले मोहम्मद नूर की शिकायत पर ठेकेदार संदीप व पब्लिक हैल्थ फतेहाबाद के एसडीओ सतपाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका भाई दिलफराज जब स्वामी नगर में निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन पर काम कर रहा था तो उसके ऊपर मिट्टी गिर गई, जिसमें दबने से दिलफराज की मौत हो गई। उसने घटना के लिए ठेकेदार व अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आदर्श नगर हिसार निवासी ठेकेदार संदीप कुमार पुत्र साधूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
——————–
