नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को देश में सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीपीआई (माओवादी) गतिविधियों में भाग लेने के लिए बलिया (उप्र) से जुड़ी साजिश के एक और प्रमुख आरोपित के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष आज संतोष वर्मा उर्फ मंतोष के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया गया। उस पर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन का सक्रिय कैडर होने का आरोप लगाया गया है। वह सीपीआई (माओवादी) के लिए नए कैडरों की भर्ती में भी सक्रिय रूप से शामिल था।
मामला मूल रूप से 16 अगस्त 2023 का है। लखनऊ एटीएस ने राम मूरत नामक एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की थी। इसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। आरोपिताें के कब्जे से सीपीआई (माओवादी) से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज, साहित्य और पर्चे, हथियार और गोला-बारूद और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए थे।