फतेहाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। कॉलेज में पढऩे वाली युवती द्वारा मंत्री के एक बेटे से फ्रॉड करने की बात कहकर साइबर ठगों ने गोरखपुर निवासी उसके पिता से 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। युवती जब कॉलेज से वापस घर आई तो पूरा मामला झूठा निकला। इस पर धोखाधड़ी का शिकार हुए किसान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस बारे पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को शनिवार काे दी शिकायत में गांव गोरखपुर निवासी रामचन्द्र ने कहा है कि उसकी 16 वर्षीय लडक़ी राजकीय महाविद्यालय भूना में पढ़ती है। रामचन्द्रने कहा कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उसकी लडक़ी ने दो अन्य लड़कियों के साथ किसी मंत्री के बेटे के साथ उसके फोन पर पैसों का फ्रॉड किया है। मंत्री के बेटे ने इस बारे शिकायत दी है जिसके बाद उसकी लडक़ी को कॉलेज से अरेस्ट कर लिया गया है जबकि दो अन्य लड़कियों को डीजीपी ले गए हैं। जब उसने अपनी लडक़ी से बात करवाने को कहा तो फोन करने वाले ने एक रोती हुई लडक़ी से बात करवाई जिसके बाद वह घबरा गया। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि अगर उसने अपनी लडक़ी को बचाना है तो उसके बताए गए नंबर पर 35 हजार रुपये डाल दो। रामचन्द्र ने कहा कि इसके बाद उसने एक युवक को नकद 15 हजार रुपये देकर उसके फोन से बताए गए नंबर पर 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद फोन करने वाले ने उसे धमकी दी कि अगर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो वह उसकी लडक़ी को जान से मार देंगे। दोपहर बाद जब उसकी लडक़ी कॉलेज से वापस आई तो उसने लडक़ी से इस बारे पूछा। इस पर उसकी लडक़ी ने ऐसी कोई घटना होने से इंकार कर दिया। रामचन्द्र ने कहा कि इसके बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस बारे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।