फतेहाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर चुनाव ड्यूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए शनिवार को थाना सदर रतिया के मीटिंग हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डीएसपी संजय बिश्नोई ने पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर थाना सदर रतिया प्रभारी ओम प्रकाश, शहर रतिया प्रभारी रणजीत सिंह व हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन से आई पुलिस टीम सहित सैंकड़ों पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस कर्मचारियों को संबोध्ति करते हुए डीएसपी संजय बिश्नोई ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिये पोलिंग बूथों एवं ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करें एवं निष्पक्ष दिखाई दे। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करें। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ एकत्रित ना होने दें। मतदान केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु ना लेकर जाने पाये। चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। पीठासीन अधिकारी का पूरा सहयोग करें, सेक्टर-जोनल व अन्य उच्च अधिकारियों के नंबर अपने पास रखें। उप-निरीक्षक विनोद कुमार, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन व उनकी टीम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी सूचना के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाये। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी मतदाताओं से मधुर व्यवहार करें। किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये। चुनाव के दौरान पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके।