चंडीगढ़, 13 सितंबर (हि. स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को घेरने की तैयारी कर रही है। शुक्रवार सुबह एनआईए की टीमों ने मोगा और अमृतसर में छापेमारी की है। यह छापेमारी अमृतसर के बाबा बकाला सब-डिवीजन में हुई है। तीन जगहों पर हुई छापेमारी का सीधा संबंध अमृतपाल सिंह से है।
इसके साथ ही मोगा जिले के बाघापुराना के कस्बे स्मालसर में कवि मक्खन सिंह मुसाफिर के घर पर भी छापेमारी की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृतसर में राया के पास फेरुमान रोड पर अमृतपाल सिंह के चाचा परहत सिंह के घर पर छापेमारी की गई है जबकि दूसरी छापेमारी अमृतसर के सठियाला के पास बुटाला में अमृतपाल के साले के घर और तीसरी छापेमारी मेहता के बहनोई के घर पर की गई। तीनों छापे अमृतपाल से जुड़े हैं।