ढाका, 12 सितंबर (हि.स.)। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने रावजान (चटगांव-6) के पूर्व सांसद (एबीएम) फजले करीम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया । उन्हें देररात ब्राह्मणबारिया के अखौरा के सीमावर्ती क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जनसंपर्क अधिकारी शरीफुल इस्लाम ने आज सुबह इसकी पुष्टि की। द डेली स्टार की खबर के अनुसार, चौधरी अवैध रूप से भारत भागने की फिराक में थे। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से वह भूमिगत थे। उनके खिलाफ चट्टोग्राम में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबियों की धरपकड़ तेजी के साथ की जा रही है।