कोकराझाड़ (असम), 11 सितंबर (हि.स.)। भाजपा से निष्कासित रेओरेवा नार्जारी की टिप्पणी पर गोरेश्वर में बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोरो ने जवाब देते हुए कहा, “मैंने नहीं सोचा था कि मैं अपनी मां के गर्भ में ही चीफ बनूंगा। मेरे लिए यह चिंता का विषय नहीं है कि मुझे चीफ बनना ही है। यह कोई बड़ी बात नहीं है कि बीटीआर का प्रमुख कौन होगा। बड़ी बात यह है कि बीटीआर के 35 लाख लोगों की शांति और विकास के लिए कौन काम करेगा। इसलिए लोग बहुत बात करेंगे। उनकी अपनी पार्टी सोचेगी कि बीटीआर का प्रमुख कौन होगा। प्रमोद बोरो आज गोरेश्वर कॉलेज में नवनिर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बीपीएफ और यूपीपीएल के बीच सीईएम सीट को लेकर चल रही जुबानी जंग के बीच भाजपा से निष्कासित ईएम रिओरेवा नार्जारी ने हाल ही में एक बैठक में कहा था कि भाजपा इसका फायदा उठाएगी।