जगदजपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले में लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से तीरथगढ़ जलप्रपात में लगातार पानी भर गया है। इस जलप्रपात को देखने न सिर्फ बस्तर संभाग के लोग बल्कि बाहर से आये पर्यटक भी बस्तर पहुंचे थे, लेकिन पानी का स्रोत बढ़ जाने से तीरथगढ़ जलप्रपात के नजदीक जाने से बुधवार से पर्यटकों को मना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस्तर में लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं रायपुर से लेकर कोलकाता व अन्य जगहों से भरी संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत नजारा को देखने के लिए आये हुए हैं। लेकिन बारिश के चलते मुनगा बहार नाला उफान पर होने के कारण तीरथगढ़ में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते तीरथगढ़ जलप्रपात को बंद कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ऐसे में कोई भी पर्यटकों को नीचे जाने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बढ़ते बारिश के पानी को देखते हुए दूसरी बार तीरथगढ़ को बंद किया गया है, जिससे कि आमजन नीचे न जा सके। देखा जाए तो पिछली बार पर्यटकों के द्वारा अपनी जान को दांव में लगाते हुए वाटरफॉल के काफी करीब चले गए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन इस बार विभाग की ओर से किसी भी प्रकार से कोताही न बरतते हुए तीरथगढ़ को बंद कर दिया गया है।
2024-09-11