नालंदा में निजी मकान से अबैध शराब के साथ 14 जुआरी हिरासत में

बिहारशरीफ, 11 सितम्बर (हि.स)। नालन्दा जिले के बिहार थाना अंतर्गत अम्बेर चौक के पास स्थित एक निजी मकान में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब और जुआ खेलते हुए 14 जुआड़ियों को हिरासत में लेकर न्यायिक जांच के लिए मंडल कारा बिहारशरीफ भेज दिया हैं।

बिहारशरीफ सदर के आरक्षी उपाधीक्षक नुरुल हक ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बेर चौक पर स्थित एक निजी मकान में जिसमें पहले एक स्कूल संचालित होता था। अवैध शराब का भंडारण किया गया है और शराबियों व जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है।

मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान की घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान कुछ लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। वहीं मकान की तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के पूर्वी हिस्से के एक कमरे से 5 पेटी सीलबंद और 1 पेटी खुली हुई शराब मिली। इसमें 180 एमएल के 40 टेट्रा पैक रॉयल स्पेशन प्रिमियम व्हिस्की की कुल 6 पेटियां थीं। दूसरे कमरे से 28 पेटी (प्रत्येक 180 एमएल × 48 बोतल) शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर 292.32 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ हीं मकान के पिछले कमरे में 13 जुआड़ी जुआ खेलते हुए पकड़े गए जिनके पास से कुल 2,84,000 रुपयेनगद बरामद किए गए छापेमारी में पुलिस ने कुल 292.32 लीटर विदेशी शराब, 2,88,000 रुपये नगद, 10 पत्तों के ताश की गड्डी, 14 एंड्रायड मोबाइल, और 9 बाईक बरामद की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *