अररिया 11 सितंबर(हि.स.)। 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का तार खींचे जाने को लेकर कल गुरुवार को आठ घंटे तक बिजली सेवा सुरक्षा को दृष्टिकोण से बाधित रहेगी।
बिजली विभाग के अररिया संचार अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता शशिकांत ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक 132 केवी किशनगंज पुराना अररिया फारबिसगंज ट्रांसमिशन लाइन का तार खींचे जाने को लेकर सुरक्षात्मक बिजली सेवा बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से ट्रांसमिशन लाइन का तार खींचने के लिए 33 केवी बोची फीडर,33 केवी कुसियारगांव और 11 केवी कुर्साकांटा फीडर बंद रखा जायेगा,जिसके कारण बोची,पलासी,दिघली, कुसियारगांव और हरिया में बिजली सेवा बाधित रहेगी।
सहायक कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी।