मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। जिले में एक मदरसा संचालक को नियम विरुद्ध नोटिस देने पर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी से शनिवार को स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर बेसिक शिक्षा विभाग अवैध रूप से चल रहे मदरसों का चिह्निकरण कर रहा था। उसी समय खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार करुला स्थित मदरसे में चेकिंग करने गए। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि बीईओ ने अपनी सफाई में कहा है कि मदरसा संचालक ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। चेकिंग में बाधा नगर क्षेत्र के बीईओ ने उच्चाधिकारियों को बताए बिना सीधे मदरसा संचालक को नोटिस जारी कर दिया कि मदरसा अवैध रूप से संचालित हो रहा है। संचालक के खिलाफ जुर्माना लगाने व एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। मदरसा संचालक ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने अधिकारियों को बताए बिना मदरसा संचालक को नोटिस क्यों जारी किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।