बांग्लादेश में ईश निंदा के आरोप में हिन्दू युवक को भीड़ ने अधमरा किया

ढाका, 06 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद हिन्दू समुदाय पर जुल्म-ओ-सितम का एक और दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। देश के खुलना में पगलाई भीड़ ने ईश निंदा के आरोप में एक हिन्दू युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में मुल्क की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गुस्साई भीड़ का शिकार बना 18 वर्षीय उत्शोब मंडल मेडिकल छात्र है। कथित तौर पर उसने फेसबुक पर पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। यह घटना बुधवार रात करीब 11:45 बजे की है। इसके बाद मस्जिद के लाउडस्पीकर से उसकी मौत की घोषणा की गई। पुलिस ने अगली सुबह कहा कि उत्शोब जीवित है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उस स्थान का खुलासा करने से इनकार कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, उत्शोब मंडल ने सोशल मीडिया पर पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। यह पता चलने पर रात लगभग आठ बजे कुछ छात्र उसे पकड़ कर सोनाडांगा में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मोहम्मद तजुल इस्लाम के कार्यालय ले गए। इसके बाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ मांग करने लगी कि मंडल को उनके हवाले किया जाए। कुछ देर बाद भीड़ कार्यालय में घुस गई और उत्शोब को दबोच कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *