जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाली गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके पास से अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग व्यक्तियों के इक्कीस एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक धोखाधड़ी और चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाली गैंग का एक शातिर सदस्य कैलाश गुर्जर (28) निवासी बाटोदा जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग व्यक्तियों के इक्कीस एटीएम कार्ड जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपित के खिलाफ गांधी नगर,लालकोठी,सांगानेर, जवाहर सर्किल,ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य थानों में धोखाधड़ी और चोरी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।