गुवाहाटी (असम), 02 सितंबर (हि.स.)। आल बोड़ो स्टूडेंट्स यूनियन (आब्सू) के 57वें वार्षिक अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बार भी आमंत्रित किया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में दोतमा में यह आयोजित किया जाएगा।
विधायक लॉरेंस इस्लारी ने आज मीडिया को बताया कि गृहमंत्री अमित शाह को चार दिवसीय कार्यक्रम के साथ होने वाले आब्सू के 57वें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी आमंत्रित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए दोतमा हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार में आयोजित एक बैठक में स्वागत समिति व 20 उप समितियों का गठन किया गया। इसमें मुख्य स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसमें एबीएसयू के पूर्व महासचिव और कोकराझाड़ विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक लॉरेंस इस्लारी को अध्यक्ष और शंकरलाल ब्रह्म को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा दोतमा, बनरगांव और रामफलबिल क्षेत्र के लोगों को मिलाकर 20 उप समितियों का गठन किया गया। विधायक लॉरेंस इस्लारी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी आब्सू के वार्षिक अधिवेशन को रिकॉर्ड तरीके से मनाया जाएगा।