वेब सीरीज आईसी 814 पर पैदा हुए विवाद मामले में नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड तलब

नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। नेटफ्लिक्स पर आई नई वेब सीरीज आईसी-814 पर पैदा हुए विवाद के बाद अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उसके कंटेंट हेड को तलब किया है।

नेटफ्लिक्स पर आई नई वेब सीरीज वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी 814 के हाईजैक होने के घटनाक्रम पर आधारित है। सीरीज को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। इसमें विमान में अपहरणकर्ता एक दूसरे को भोला और शंकर नाम से बुलाते हैं जिस पर सोशल मीडिया में विवाद पैदा हुआ हाे गया है।

सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का भी इस मुद्दे पर बयान आया है। उनका कहना है कि वे उस घटनाक्रम के दौरान लगातार नजर बनाए हुए थे। यह साफ है कि अपहरण में शामिल लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकी थे। ऐसे में अपहरणकर्ताओं के हिन्दू नाम कहां से आए। वे खुश हैं कि इस मामले में आईएडंबी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *