विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का लालच देकर 33 हजार ठगे

फतेहाबाद, 1 सितंबर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के एक युवक को विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का लालच देकर ठग ने उससे 33 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर भट्टूकलां पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है।

गांव रामसरा निवासी सोनू ने बताया कि उसका एक्सिस बैंक फतेहाबाद में खाता है। 4 जून को उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम अमन बताया और कहा कि उसका कोई नहीं है। वीजा लगते ही वह उसके पास आ जाएगा। उसने कहा कि वह उसको कुछ सामान काे गिफ्ट के रूप में भेज है। इसके बाद 20 व 21 अगस्त को अमन ने उसे फिर फोन व मैसेज किया और उसके मोबाइल पर कुछ मोबाइल फोनों, सोने के आभूषणों व नए कपड़ों की फोटो भेजकर बताया कि वह यह सामान पैक करवाकर भेज रहा है। 22 अगस्त को उसने पूछा कि क्या सामान मिल गया, जिस पर उसने मना कर दिया। इसके बाद 22 अगस्त को उसके पास व्हाटसअप कॉल आई कि वह मुम्बई एयरपोर्ट से बोल रहा है और उसका कुछ सामान आया हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कहकर उसने कुछ पैसे मांगे। उसकी बातों में आकर उसने 33 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद न तो उसे कोई सामान मिला और न ही पैसे वापस मिले हैं। पीड़ित युवक ने अपने साथ हुए धोखे काे लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। भट्टूकलां पुलिस केस की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *