अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गये तीन सशस्त्र वर्दीधारी महिला नक्सली 18 लाख के इनामी निकली

नारायणपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत माड़ से नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से नारायणपुर पुलिस के द्वारा विगत छः महीने से नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुछ द‍िन पहले जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गये तीन सशस्त्र वर्दीधारी महिला नक्सलियाें की शिनाख्त 5-5 लाख के दो इनामी एवं 8 लाख की एक महिला नक्सली के रूप में हुई है।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद इस प्रकर हैं – लक्ष्मी, पीएलजीए कंपनी नंबर 5, उत्तर बस्तर डिवीजन, निवासी मल्कानगिरी जिला, ओडिशा इनामी आठ लाख, सविता एसीएम परतापुर एरिया कमेटी, उत्तर बस्तर डिवीजन, निवासी मानपुर-मोहाला इनामी पांच लाख, शांता एसीएम परतापुर एरिया कमेटी , उत्तर बस्तर डिवीजन, निवासी बीजापुर जिला, इनामी पांच लाख। कुल तीन महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियाें के शव तथा शव के पास से 303 रायफल एक, 315 राइफल दो, बीजीएल लांचर एक, भरमार बंदुक एक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। घटना स्थल में मिले खून के धब्बे से इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य नक्सलियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि उक्त मारे गये तीन महिला नक्सली 18 लाख के इनामी के रूप में शिनाख्त हुई है। उन्हाेंने बताया कि नक्सलियाें के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान अब तक कुल 143 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं, 596 नक्सलियाें को गिरफ्तार किया गया है एवं 599 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *