फतेहाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। बैंक का क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर शहर के एक युवक से हजारों की ठगी का समाचार है। इस बारे पीडि़त युवक ने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद अब शनिवार को शहर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सतीश कालोनी फतेहाबाद निवासी करण ने कहा है कि गत दिवस उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह आईडीएफसी बैंक से बोल रहा है। हमारा बैंक आपको बढिय़ा ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड दे रहा है।
फोन करने वाले ने उससे पूछा कि उसके पास पहले कौन-सा क्रेडिट कार्ड है। इस पर उसने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड होने की बात कही। कॉलिंग के दौरान ही उसके मोबाइल पर तीन ओटीपी मैसेज आए और उसके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन में कुल 18 हजार 501 रुपये कट गए। जब उसने फोन करने वाले से इस बारे पूछा तो उसने फोन काट दिया और बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे 1930 नंबर पर फोन कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने शनिवार काे अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।