पलामू, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया में दौड़ के दौरान हो रही मौत औऱ बेहोश होने की घटना पर पलामू सांसद वीडी राम ने झारखंड सरकार को जिम्मेवार बताया है। उन्होंने बहाली प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है। साथ ही इसे रोक कर जाड़े के मौसम में प्रक्रिया पूरी करने की आग्रह किया है। मृतक के परिजनों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है।
मेदिनीनगर के चियांकी एयरपोर्ट पर उत्पाद विभाग के सिपाही पद पर बहाली प्रक्रिया के लिए दौड़ प्रतियोगिता हो रही है। 27 अगस्त से यह प्रतियोगिता चल रही है। नाै सितंबर तक आयोजित है। दौड़ के दौरान अभ्यर्थी लगातार बेहोश हो रहे हैं। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
सांसद ने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाला है और आदर्श आचार संहिता लगने वाली है, इस कारण हड़बड़ी दिखाई जा रही है।
गर्मी में एयरपोर्ट की पिच पर दौड़ाने से यह सब हो रहा है। ऊपर और नीचे की गर्मी दोनों अभ्यर्थियों को मिल रही है, जिससे वे बेहोश हो जा रहे हैं। जब भी बहाली निकलती है तो दौड़ की प्रक्रिया जाड़े के मौसम में पूरी की जाती है, लेकिन चुनाव की वजह से झारखंड सरकार युवाओं की जान लेने पर तूली हुई है। पूरे पांच साल कोई बहाली नहीं निकली। 5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा हवा हवाई साबित हुई। बेरोजगारी भत्ता तक नहीं मिला। अब चुकी चुनाव नजदीक है। ऐसे में हड़बड़ी में बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
भाजपा सासंद औऱ पूर्व डीजीपी विष्णु दयाल राम ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया के दौरान लापरवाही बरती जा रही है। बहाली के दौरान होने वाली चार मौतों का जिम्मेदार कौन है? बहाली की प्रक्रिया सुबह या शाम में भी ली जा सकती है। चियांकि हवाई अड्डा पर उत्पाद सिपाही के बहाली के लिए सही जगह नहीं है, चार अभ्यर्थियों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। इस लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों की मौत हो रही है। मेरी पूरी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है और जो पीड़ित हैं उन्हें जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।