उज्जैन में वृद्ध की हत्या कर चुराए आभूषण व नकदी, निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा

चित्तौड़गढ़, 31 अगस्त (हि.स.)।मध्यप्रदेश के उज्जैन में वृद्ध की हत्या कर डेढ़ लाख की नकदी और लाखों के आभूषण चोरी कर भागे युवक को चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी में दबोच लिया। इसके साथ एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। आरोपित वारदात के बाद भीलवाड़ा जा रहा था। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उज्जैन पुलिस को सूचना दी गई। उज्जैन पुलिस निंबाहेडा पहुंची तो आरोपित को उन्हें सौंप दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में टीम ने वण्डर चौराया पर नाकाबन्दी की। इस दौरान नीमच की तरफ से एक एमपी नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस इन्हें रोका तो उसमें चालक सहित दो अन्य भी सवार थे, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। इसमें से एक ने अपना नाम भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थानांतर्गत कंकोलिया निवासी दिलखुश पुत्र रामेश्वर प्रजापत बताया। पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने बताया कि हरसिद्वी मन्दिर के पीछे बडा रामद्वारा में दादी के घर से रुपये व आभूषण चोरी कर के लाए है। इसका उनकी दादी को पता नही है। उक्त पर दोनों पर शंका और गहरा गई। पुलिस इन्हें डिटेन कर थाने लाई और गहनता से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि उज्जैन में हरसिद्वी मन्दिर के पिछे रहने दादी के परिचित व्यक्ति उज्जैन नगर निगम के रिटायर्ड कार्मिक मोहनलाल शर्मा की रात को घर में घुस कर सोते हुए का गला दबा कर सर में इमाम दस्ते से गंभीर चोट पहुंचा हत्या कर दी। बाद में घर की तलाशी लेकर संदूक से एक लाख 49 हजार रुपए नकद, सोने के जेवरात मांदलिया, सोने की चेन, सोने की रखडी, सोने की कान की बाली, सोने की अगुंठी तथा चांदी के जेवरात पांव के पायजेब वजनी करीब आधा किलो, तीन अगुठी चांदी की, 07 चांदी के सिक्के चुरा कर भागे हैं। इसका खुलासा होने पर निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने उज्जैन महाकाल पुलिस थाना को सूचना दी है। उज्जैन पुलिस निंबाहेड़ा पहुंची तो आरोपित व चोरी किए जेवरात उज्जैन पुलिस को सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *