बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर! 50 बड़ी कंपनियां देंगी रोजगार, एक सितंबर को लगेगा वृहद मेला

मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रदेश कौशल विकास मिशन और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से एक सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन सिटी ब्लाक के चंदईपुर में किया गया है। मेले के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे।

जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सफाई से लेकर अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। मेले में 50 कंपनियां पहुंच रही हैं। साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के माध्यम से बेरोजगारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पांच हजार से अधिक बेरोजगारों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर पंजीयन कराने और समस्त प्रमाण पत्रों के छाया-प्रति, पासपोर्ट फोटो के साथ एक सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे पहुंचने का आवाह्न किया है।

रोजगार मेले में शामिल होंगी ये कम्पनियां

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया मेले में टाटा मोटर्स, गोगा क्रॉप्सोल, फ्लिपकार्ट, सोलेरा इंटरप्राइजेज, द गोल इंडिया कानपुर, एसबीआई लाइफ मीरजापुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, डिक्सन टेक्नोलॉजी, इंग्लो इंडिया प्रोड्क्ट प्राईवेट लिमिटेड, अकाल इंफार्मेशन, किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, जी 4एस सिक्योर सॉलुशन प्रा.लि. लखनऊ आदि शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *