उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर

– सीएसआईआर-आईआईपी दून में वैज्ञानिकों और छात्रों के साथ करेंगे बातचीत

देहरादून, 31 अगस्त (हि. स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे आज दोपहर बाद देहरादून पहुंचेंगे और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति 01 सितंबर को राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज जाएंगे और फिर ऋषिकेश एम्स जाएंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

उपराष्ट्रपति शनिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के करीब जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुचेंगे। उपराष्ट्रपति शाम चार बजे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पहुचेंगे। चार से पांच बजे के बीच वह देहरादून स्थित वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत करेंगे। जबकि पांच बजकर 20 मिनट पर राजभवन पहुचेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

दूसरे दिन 01 सितंबर को उपराष्ट्रपति सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज पहुंचेंगे। वहां करीब एक घंटा रुककर 11 बजकर 40 मिनट पर ऋषिकेश हेलीपैड पहुचेंगे। 11 बजकर 55 मिनट पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 12 से एक बजे के बीच वह मेडिकल संकाय के छात्र और सदस्यों से बातचीत करेंगे।

पुलिस ने उपराष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *