- देशभर के 1200 से अधिक टूर ऑपरेटर्स, होटलियर होंगे शामिल
भोपाल. 30 अगस्त (हि.स.)। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) का 39वां तीन राष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित होने जा रहा है। होटल ताज लेकफ्रंट में एक सितम्बर तक चलने वाले इस सम्मेलन का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) शुभारंभ करेंगे। रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड (Resurgent India Inbound) थीम पर हो रहे सम्मेलन में देश भर के 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
मप्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी. ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभारंभ समारोह में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं मप्र के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पर्य़टन विभाग द्वारा इस सम्मेलन के माध्यम से मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया जाएगा।
इनबाउंड टूरिज्म बढ़ाने पर होगी चर्चा
टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन 30 अगस्त को शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। दूसरे दिन 31 अगस्त को बिजनेस सेशन होंगे। रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड-चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच भारत को पुनः स्थापित करने की रणनीति विषय पर ज्ञान भूषण, आई.ई.एस.- केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार (आईईएस) ज्ञान भूषण, मप्र पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव(आईएएस) शिव शेखर शुक्ला, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम, बिहार सरकार के पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह, जम्मू-कश्मीर सरकार की पर्यटन सचिव यशा मुदगल, महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन संचालक डॉ. बी.एन. पाटिल, एबरक्रॉम्बी एंड केंट के प्रबंध निदेशक विक्रम मधोक सहभागिता करेंगे।
मध्यप्रदेश पर होगा विशेष सत्र
दूसरा सत्र मध्यप्रदेश पर होगा, जिसमें टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी प्रदेश की पर्यटन विशेषताओं एवं संभावनाओं की जानकारी देंगी। इसके बाद चार अन्य सत्रों के माध्यम से विषय-विशेषज्ञों द्वारा देशभर में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।
रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म एक सितंबर को
एक सितंबर को सुबह 6 बजे वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा से ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ की शुरुआत होगी, होटल इम्पीरियल सेबरे चौराहा से होते हुए वापस प्रतिमा पर समापन होगा। आईएटीओ सम्मेलन के बाद दो सितंबर को एफएएम टूर होंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल एजेंट्स को भोपाल, भोजपुर, भीमबेटका, पचमढ़ी, खजुराहो, इंदौर, उदयगिरी, सांची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
आईएटीओ के बारे में
इनबाउंड टूरिज्म की नेशनल बॉडी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) में 1600 से अधिक सदस्य हैं, जो पर्यटन उद्योग के सभी क्षेत्रों को कवर करते हैं। वर्ष 1982 में स्थापित आईएटीओ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत लाने एवं उनके टूर प्लान करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव और मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि ”रीसर्जेंट इंडिया इनबाउंड” थीम पर होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकषर्णों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और आईएटीओ के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफ-बीट गंतव्यों को प्रचारित करना है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में प्रदेश में कुल 112.1 मिलियन पर्यटक आये थे, जबकि 2022 में यह संख्या 34.1 मिलियन थी। मध्यप्रदेश में वर्तमान में आध्यामिक और धार्मिक पर्यटन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। भोपाल में आयोजित इस सम्मेलन से पर्य़टन विभाग को राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने और आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर केंद्रित नए पर्यटन सर्किट विकसित करने का एक मंच प्रदान करेगा।
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूर ऑपरेटर्स म.प्र. पर्यटन के विभिन्न पहलुओं से अवगत होंगे। मध्य प्रदेश में 12 राष्ट्रीय उद्यान, 25 अभयारण्य, 7 बाघ अभयारण्य, 14 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (3 स्थायी एवं 11 संभावित स्थल) हैं। प्रदेश में इससे पहले 2015 में 31वां सम्मेलन इंदौर में हुआ था।