वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर वार्डवासियों का प्रदर्शन

— वार्ड न.15, 21 और 22 के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

यमुनानगर, 27 अगस्त (हि.स.)। पीने का साफ की सप्लाई और सड़क व नालियों की मांग को लेकर वार्ड नंबर 22, 21 और 15 के निवासी महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया।

मंगलवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी एवं उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने बताया कि पिछले लंबे समय से स्थानीय वार्ड के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर है। इलाके की सड़कों और नालियों का बुरा हाल है। जिसको लेकर न तो निगम के अधिकारी और न ही स्थानीय विधायक घनश्याम दास अरोड़ा कोई ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर कहीं कोई सुनवाई भी नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता अपने भारी टैक्स के द्वारा इन्हें कुर्सी पर बिठाती है, लेकिन इसके बाद यें जनता का भला न कर अपनी ही जेबें गर्म करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल से यही हाल जगाधरी-यमुनानगर की जनता का है। उन्होंने कहा कि निगम की बात करें तो जहां एक और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वही अप्रूव्ड अनअप्रूव्ड कॉलोनी के नाम पर, प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक या नगर प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता तो चुनाव का दौर चल रहा है और जनता गुस्से में है। निश्चिततौर पर इसका खामयाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा जो मूलभूत जैसी सुविधाओं को देने में नाकाम रही है। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि इस गंदे पीने के पानी से घर में बीमारियां फैलने का डर है और वहीं बरसाती मौसम में इसका अधिक नुकसान हो सकता है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं में निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *